वृद्ध माता-पिता की सेवा नहीं करने पर होगी जेल : शिवराज सिंह

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा की वो जल्द ही एक ऐसा कानून बनाने जा रहे है, जिससे बुजुर्गो माता-पिता की अनदेखी करने वालोँ को कड़ी सजा मिलेगी l उन्होने कहा की अगर कोई अपने माता-पिता का ख्याल नहीं रखेगा तो उसे सजा मिलेगी l 

मुख्यमंत्री पहले से ही बुजुर्गो को लेकर बहुत संजीदा रहते आये है l शिवराज पहले ही बुजुर्गो को लेकर एक तीर्थाटन योजना शुरु किया है जिसमें प्रदेश के बुजुर्गो को सरकार अपने खर्च से तीर्थ यात्रा करती है l यह शिवराज सिंह का कुशल नेतृत्व ही है जो समाज के सभी आयु वर्ग का ख्याल रखता है l 

शिवराज के ताज़ा बयान से यह साफ़ है की वो प्रदेश के माता पिता का भी ख्याल रखना चाहते है और अब संस्कारविहीन संतानों का खैर नहीं रहेगा l यह फैसला भी माता-पिता को उनके हक के दायरे में लाने का एक प्रयास है की उनको भी बुढ़ापा में अपने बच्चे से सहयोग, सम्मान और उनका साथ मिले l 

 

 

Comments are closed.