नितीश ने जीता विश्वास मत, अब बिहार में भी भगवा सरकार l

नई दिल्ली : शुक्रवार को नितीश कुमार ने अपना विश्वास मत जीत लिया और चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया l नितीश ने कुल 131 मत प्राप्त किया जो की अवश्यक 122 मतों से 9 ज्यादा है l वही RJD को 108 मत मिले l विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन मे इस की घोषणा करते हुए कहा की विश्वत मत के पक्ष मे 131 मत तो इसके विरोध मे 108 मत मिले है l इसके बाद विधानसभा की करवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया l  
विश्वासमत पर चर्चा करते हुए नितीश ने कहा की वो समय आने पर सभी को आएना दिखायेंगे चाहे वह बाहर का हो या भीतर का l कुमार ने कहा अहंकार मे जीने वाले लोग भ्रम पले हुए है l उनको पता होना चाहिए हमे जनादेश काम करने के लिए मिला है l मेरे सामने बहुत कठिनाइय आई परन्तु मैने पूरा प्रयास किया की गठबंधन बना रहे l जबकी दुसरे तरफ से हमेशा गठबंधन धर्म के विपरीत आचरण होता रहा और वो इसको बर्दास्त करते रहे l 
नितीश ने कहा की यह सच है की उन्होने कभी तेजस्वी को इस्तीफा का नहीं कहा परन्तु उनपर लगे आरोप पर सफाई देने को कहा था l इसके बाद तेजस्वी ने कहा की वो बताएं की वो जनता के बीच मे जा कर क्या बतायेंगे l तब उन्होने यादव साईं सवल किया की वो सदन मे उनपर लगे आरोपों पर जवाब दे , इसपर राजद के सदस्यों ने कहा की वो आदालत नहीं है की उन को जवाब दिया जाए l इसपर कुमार ने पलटवार कर कहा की जनता की अदालत सबसे बड़ी आदालत है l परन्तु नितीश के सवाल का कोई जवाब यादव नहीं दे पाए l 
नितीश ने कहा की उन्होने इस्तीफा राज्यहित मे लिया क्योकि वो अपने सिधान्तों से समझौता नहीं कर सकते है l साथ ही उन्होने कहा की नया गठबंधन भी उन्होने राज्यहित मे ही लिया है l अप केंद्र और राज्य मे एक सरकार है अब दोनों मिलकर प्रदेश का विकाश करेंगे l 
 

 

 

Comments are closed.