नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी बढ़ाए गए मेट्रो किराये के खिलाफ मेट्रो किराया सत्याग्रह करेगी। ‘आप’ के दिल्ली संयोजक एवं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर कार्यकर्ता जनता को जागरूक करेंगे, उनसे संवाद स्थापित करेंगे। इसके बाद 13 अक्टूबर को पार्टी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव करेगी।
मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली सरकार के लगातार कड़े विरोध के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्रालय ने मेट्रो किराये में लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी कर दी है, जिससे दिल्ली की जनता परेशान है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.