यूपी के इस जिले में पब्लिक टॉयलेट पर नहीं लगेगा शुल्क, मंत्री ने किया एलान

गाजियाबाद । नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों और स्नानागार से शुल्क समाप्त किया जाएगा। यह सेवा प्रदेश सरकार नि:शुल्क देगी, ताकि गरीबों को रोजाना शौच और स्नान के लिए पैसे न खर्च करना पड़े। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र सबके सामने होगा।

बृहस्पतिवार को हिंदी भवन में नगर निगम की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री ने कहा कि अमीरों के लिए मॉल और कई गेस्ट हाउस में नि:शुल्क शौचालय हैं, जबकि वे लोग पैसा देने में सक्षम हैं। ऐसे में गरीबों से शुल्क लेना उन पर अन्याय है।

मंत्री ने कहा कि अगले एक वर्ष में सबको पानी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को 135 लीटर पानी दो वक्त देने का निर्णय भी किया गया है।

प्रदेश में कारगर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तलाश लिया है। प्रदेश के हर नगर निगम में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा। इससे कूड़े के ढेर खत्म होंगे। खाद और बिजली भी मिलेगी।

News Source: jagran.com

Comments are closed.