छत्‍तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर

सुकमा । नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों ने सुकमा में एक नक्सली को मारा गिराया। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल द्वारा नक्सलियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से अभियान जारी है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र और तेलंगाना से लगे क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और पांच महिला नक्सली शामिल थीं। जवानों ने घटना स्थल से बड़ी मात्रा में असहला बरामद किया था। जिसमें एक एसएलआर, थ्री नॉट थ्री एक, रिवाल्वर एक, एसबीबीएल चार, राकेट लांचर छह, एचई-36 हैंडग्रेनेट, कीट बैग 10 और चार जोड़ी नक्सली वर्दी बरामद की गई थी। यह पहली बार है जब बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है।

गौरतलब है कि बीजापुर जिले की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस दल ने बड़ी कार्रवाई करके पिछले दिनों बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था।

Comments are closed.