वाशिंगटन । अमेरिकी प्रशासन ने ब्रिटेन में एक पूर्व जासूस और उनकी बेटी पर नर्व एजेंट से जानलेवा हमला करने के मामले में रूस की संलिप्तता को लेकर उस पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि प्रतिबंध
‘‘मार्च में ब्रिटेन के नागरिक और डबल एजेंट सर्गेई स्क्रीपाल एवं उनकी बेटी की हत्या के प्रयास के लिए ‘नोविचोक’ नर्वएजेंट के प्रयोग को लेकर लगाए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि अमेरिका ने माना है कि रूसी सरकार ने अपने ही नागरिकों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए
जानलेवा रसायनिक या जैविक हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया नए प्रतिबंध कांग्रेस की अधिसूचना की 15 दिवसीय अवधि पूरी होने के बाद प्रभावी होंगे। विदेश मंत्रालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन प्रतिबंधों का रूस के साथ व्यापार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
इन प्रतिबंधों के तहत लाइसेंस देने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसी कुछ अमेरिकी वस्तुओं को भेजने पर रोक लगाई जाएगी। इस बीच रूस ने ब्रिटेन के उस आरोप को खारिज कर दिया है कि घातक नर्व एजेंट हमले में उसका कोई हाथ है।
Comments are closed.