गुजरात चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, थोड़ी देर में सी-प्लेन से उड़ान भरेंगे पीएम मोदी

अहमदाबाद। गुजरात के चुनावी महासमर पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रमुख पार्टियों के राजनेता अपना पूरा दम-खम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस क्रम में भाजपा की ओर से चुनावी प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी-प्‍लेन के जरिए साबरमती से धरोई के लिए उड़ान भरेंगे।

साबरमती रियर फ्रंट से सी-प्‍लेन के जरिए पीएम धरोई जाएंगे जहां से रोड शो करते हुए अंबाजी मंदिर पहुंचेंगे। वहां पूजा-पाठ करने के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को साबरमती नदी में सी-प्लेन से उतर कर विकास के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का जवाब देंगे। सी प्लेन के जरिये राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को भी गुजरात की जनता के सामने उदाहरण के साथ पेश करेंगे। इसका संकेत उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद की रैली में दे दिया था।उन्होंने रैली में शामिल होने आए लोगों से कहा, आपने साबरमती नदी देखी होगी। पहले वहां सर्कस होता था, अब वहां रिवरफ्रंट है। यह विकास है लेकिन कांग्रेस के लिए विकास केवल वही जिससे वे पैसे बना सकें।’

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात ट्वीट कर बताया, मंगलवार सुबह 09.30 पर मैं अहमदाबाद में साबरमती नदी से धरोई डैम तक सीप्लेन से सफर करूंगा। उसके बाद अंबाजी मंदिर में मां अंबा के दर्शन करूंगा। हवाई, रोड और रेल कनेक्टिविटी के साथ ही हमारी सरकार पानी के रास्ते सफर के लिए काम कर रही है। और ये सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए किया जा रहा है।’

 

Comments are closed.