झुग्गीवासियों को पानी तक नहीं दे पाई केजरीवाल सरकार: मनोज तिवारी

नई दिल्ली । जो सरकार दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी देने का सपना दिखाकर दिल्ली की सत्ता में आई थी वह अभी तक दिल्ली के झुग्गीवासियों को भी पानी नहीं दे पाई है। यह बातें दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहीं। तिवारी पंत मार्ग स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में झुग्गी को सम्मान दिलाने के लिए संकल्प सम्मेलन के अवसर पर अपने विचार रख रहे थे।

पानी और बिजली कनेक्शन न होने के चलते शौचालय बंद पड़े हैं

तिवारी ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव-गांव में नि:शुल्क शौचालयों का निर्माण करा रहे हैं तो वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार इसमें बाधा डाल रही है। इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार की वजह से ही महिलाओं के लिए बने शौचालय, पानी और बिजली कनेक्शन न होने के चलते बंद पड़े हैं।

खुलासा करेगी भाजपा

दिल्ली सरकार पर झुग्गीवासियों को केंद्र की योजनाओं से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए तिवारी ने कहा कि दिल्ली में दलित फंड की तरह झुग्गीवासियों के लिए मिले आर्थिक संसाधनों का अन्य कार्यों में दुरुपयोग किया जा रहा है। आने वाले समय में भाजपा इसे उजागर करेगी।

झुग्गीवासियों को वोट बैंक समझ ही है ‘आप’ 

प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि यह दुखद है कि कांग्रेस सरकार की तरह ही अरविंद केजरीवाल सरकार भी झुग्गीवासियों को वोट बैंक की तरह उपयोग कर रही है। यही वजह है कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों के जीवन में सार्थक सुधार लाने के लिए कोई योजना घोषित नहीं की गई।

झुग्गी-झोपड़ी एवं अनाधिकृत कॉलोनी प्रकोष्ठ के संयोजक उमेश वर्मा ने कहा कि हमें झुग्गीवासियों को सम्मान दिलाने के लिए उनके परिवारों के बच्चों की शिक्षा एव स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना होगा।

 

News Source: jagran.com

Comments are closed.