झज्जर : खानपुर खुर्द गांव की बणी में स्थित दादा मंधालिया के मंदिर परिसर में लगे कदम के पेड़ को काटते समय पेड़ में आए हाई वोल्टेज लाइन के करंट के चपेट में आने से मंदिर के महंत की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक झुलस गए। झुलसी अवस्था में चारों युवको को रोहतक पीजीआइ में भर्ती कराया गया है।
खानपुर खुर्द गांव में दादा मंधालिया मंदिर के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज लाइन गुजरी हुई है। यह लाइन चरखी दादरी की तरफ से रेवाड़ी से लूला अहिर गांव में जाती है। इस मंदिर में एक कदम का पेड़ है।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को मंदिर महंत चरखी दादरी जिले के भागवी गांव निवासी कर्ण सिंह उर्फ बाबा करतार गिरी के साथ खानपुर खुर्द निवासी बंटी पुत्र महावीर, कर्मबीर पुत्र केहर सिंह, उदय सिंह व ढलवानवास गांव निवासी विकास इस कदम के पेड़ का काट रहे थे, ताकि इसमें करंट न आए। पेड़ का काटते समय अचानक उसमें करंट आ गया और पांचों करंट की चपेट में आ गए। वही मंदिर के महंत की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ससरौली के पुलिस चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि मंदिर का महंत व चार युवक कदम का पेड़ काट रहे थे। पेड़ लंबा होने के कारण वहां से गुजर रही अचानक हाई वोल्टेज लाइन का करंट आ गया और पांचों उसकी चपेट में आ गए। वहीं महंत की मौत हो गई।
News Source: jagran.com
Comments are closed.