फिल्म : के टाइटल को लेकर उठे विवादों को देखते हुए बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान ने बीच का रास्ता चुना है। दरअसल इससे पहले पद्मावती फिल्म का हश्र सभी ने देख ही लिया था, इसलिए सलमान नहीं चाहते कि उनकी आने वाली फिल्म लवरात्रि के साथ भी ऐसा ही कुछ हो, इसलिए उन्होंने इसका हल खोज निकाला है।
यहां आपको बतलाते चलें कि इस फिल्म का सीधा संबंध सलमान के जीजा आयुष शर्मा से जुड़ा है, क्योंकि वो इसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। बहरहाल सलमान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लवरात्रि’ का नाम बदलकर अब ‘लवयात्री’ कर दिया गया है। फिल्म मेकर्स ने विवादों से बचने के उद्देश्य से ऐसा किया है।
गौरतलब है कि नवरात्रि से मिलता जुलता नाम लवरात्रि होने के कारण अनेक हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। फिल्म मेकर्स का कहना था कि फिल्म की कहानी का हिंदुओं के पावन पर्व से कोई लेना-देना नहीं है, बस कहानी पर यह टाईटल शूट करता है इसलिए रखा गया, लेकिन तब भी विरोध करने वाले शांत नहीं हुए। इसी बीच लवरात्रि का ट्रेलर भी रिलीज किया और उस पर भी विरोध देखेने को मिला।
साल के शुरु में ही आगरा के एक हिन्दू संगठन ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया था। बहरहाल किसी भी तरह के विवाद में पड़ने की बजाय फिल्म का टाइटल ही बदलने का फैसला ले लिया गया और सलमान ने फिल्म का नाम बदले पोस्टर को भी लॉन्च कर दिया।
खास अंदाज में पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘यह कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है।’ इस प्रकार अब आप लवरात्रि से नहीं बल्कि लवयात्रि से रुबरु होंगे।
Comments are closed.