245 कानूनों को खत्म करने पर लोकसभा की मुहर

नई दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में दो बिलों को पारित कराकर 245 पुराने व बेकार हो चुके कानूनों को तब्दील करने की दिशा में कदम ब़़ढा दिया है।

इनमें 158 साल पुराना कलकत्ता पायलट एक्ट 1959 व 1911 का प्रिवेंशन ऑफ सेडिटियश मीटिंग (राजद्रोह संबंधित) एक्ट भी शामिल है।

सदन में बताया गया कि यह सारे कानून अंग्रेजों के शासन में बने थे और अब बेमतलब हो गए हैं। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सदन में बताया कि आजादी से पहले के कानूनों को खत्म करके सरकार ने प्रगतिवादी सोच की तरफ कदम ब़़ढाया है। वह लोकसभा में बिल को लेकर किए गए सवालों के जवाब दे रहे थे।

Comments are closed.