न्यूज़ डेस्क : एक शानदार पार्टी नाइट ‘सलाम-ए-इश्क‘ के लिए टीवी जगत की हस्तियों को एक साथ लाने के बाद ज़ी टीवी अब एक और स्पेशल एपिसोड लेकर आया है। इस बार होली का जश्न होगा, जहां सारे टॉप टीवी स्टार्स इस जबर्दस्त पार्टी में शामिल होकर अपना रंग जमाएंगे! ‘रंग मलंग‘ नाम के इस स्पेशल एपिसोड का प्रसारण शनिवार 7 मार्च को शाम 6ः30 बजे और रविवार 8 मार्च को शाम 7 बजे, ज़ी टीवी पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में दर्शकों को बड़े से बड़े टीवी एक्टर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें ज़ी टीवी के स्टार्स – श्रीति झा, शब्बीर अहलुवालिया, श्रद्धा आर्य, धीरज धूपर, मुग्धा चाफेकर, कृष्णा कौल, रीम शेख, सेहबान अज़ीम, कनिका मान, निशांत सिंह मलकानी, अंजुम फकीह, रेहना पंडित, मनित जौरा, मेघा रे, श्वेता महादिक, रूही चतुर्वेदी के अलावा रश्मि देसाई, रवि दुबे और सनम जैसे इंडस्ट्री के फेवरेट परफॉर्मर्स मंच पर धूम मचाएंगे। शूट के दौरान उन्होंने न सिर्फ होली खेली, बल्कि कुछ जबर्दस्त एक्ट्स भी किए। ऐसी ही बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है शबीर अहलुवालिया और श्रीति झा की मस्ती भरी और धमाकेदार प्रस्तुति। हालांकि, इस दौरान किसी को भी पता नहीं चला कि डांस परफॉर्मेंस के बीच में ही ‘कुमकुम भाग्य‘ के हमारे फेवरेट अभि की आंखों में रंग चला गया।
‘रंग बरसे‘ गाने पर डांस करते हुए जब शबीर और दूसरे डांसर्स ने हवा में होली के रंग उड़ाए तो बहुत-सा पर्पल रंग उनके चेहरे पर पड़ा और उनकी आंखों में चला गया। हालांकि ऐसे में कोई भी कलाकार कट बोल देता, लेकिन इरादों के पक्के शबीर ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी और श्रीति के साथ ‘जय जय शिव शंकर‘ और ‘गो पागल‘ जैसे गानों पर शानदार डांस किया। लेकिन इतना ही नहीं, एक्ट के दौरान श्रीति ने भी गलती से शबीर के चेहरे और शरीर पर भी कई बार मार दिया। हालांकि इन बातों ने इस जोड़ी को मंच पर धूम मचाने से जरा भी विचलित नहीं किया।
इस एक्ट के बाद अपनी परफॉर्मेंस को याद करते हुए श्रीति और शबीर खूब हंसे। श्रीति ने शबीर से कहा, ‘‘मुझे लगता है मैंने डांस करते वक्त गलती से तुम्हें दो बार मारा।‘‘ इस पर शबीर बोले, ‘‘कोई बात नहीं, होता है! मुश्किल तो यह थी कि कुछ रंग मेरी आंख में चला गया और मैं बड़ी मुश्किल से कुछ भी देख पा रहा था।‘‘
Comments are closed.