न्यूज़ डेस्क : पहले महाराष्ट्र की राजनीति और फिर हिंदी सिनेमा कारोबार में भूचाल ला देने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत ने अब फिर से अपने कामकाज पर ध्यान देना शुरू किया है। कंगना की अगली ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए लोकेशन खोजने का काम इसके निर्माता ने शुरू कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही मध्यप्रदेश की एक कोयला खदान में शुरू होने वाली है।
पिछले साल जुलाई में निर्माता सोहेल मकलाई ने कंगना रणौत की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म ‘धाकड़’ बनाने का एलान किया था। फिल्म के निर्देशक रजनीश घई हैं। इस फिल्म में कंगना एक एक्शन किरदार करने वाली हैं और जैसा कि नाम से जाहिर है उनका रोल फिल्म में एक धाकड़ महिला का होगा जो कमजोरों और वंचितों के हक के लिए संघर्ष करती है।
कंगना ने हाल के दिनों में राजनीतिक और सामाजिक सक्रियता दिखाई है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को कंगना ने सुनियोजित साजिश बताते हुए हत्या करार दिया था। इसके बाद लंबे समय तक चले हंगामे के बाद सुशांत के पिता ने इस बारे में पटना में एफआईआर दर्ज कराई। इसकी जांच के लिए बिहार पुलिस के मुंबई पहुंचने पर भी खूब बवाल मचा और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। इसी बीच बिहार की राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी और केंद्र ने इसकी मंजूरी भी दे दी।
सीबीआई ने ये मामला हाथ में आने के बाद इसमें नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त की जांच की और अब ये मामला एनसीबी के पास पहुंच गया है। इस मामले में दीपिका पादुकोण समेत कई अभिनेत्रियां जांच के घेरे में हैं। कंगना रणौत की दीपिका से अनबन काफी पुरानी रही है और दीपिका का नाम जांच में सामने आने के बाद इस पर कंगना ने टिप्पणी भी की। इस बीच कंगना की अगली फिल्म के निर्माता सोहेल मकलाई ने अपने खास लोगों को लोकेशन हंटिंग पर लगा दिया है।
फिल्म ‘धाकड़’ का एक बड़ा हिस्सा एक कोयला खदान में शूट होना है और इसके लिए झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की कोयला खदानों के बारे में पिछले एक हफ्ते से छानबीन चलती रही है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं ने मध्यप्रदेश की एक कोयला खदान में शूटिंग करने का मन बनाया है और इसके आसपास कलाकारों के रहने और अन्य सुविधाओं की तलाश के लिए कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
Comments are closed.