जोजोबेऱा सीमेंट प्लांट में न्युुवोको के स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण माह समारोह संपन्न

जमशेदपुर, 15 मार्च, 2019ः न्युुवोको के जोजोबेऱा सीमेंट प्लांट (जेसीपी) द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण (एचएसई) माह 2019 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष के एचएसई माह की थीम ‘‘5एस के लिए कार्यस्थल को शामिल करना और व्यवस्थित करना‘‘ था, जिसमें व्यवस्थित कार्यस्थल के महत्व के बारे में बताया गया, ताकि सभी कार्यों को कुशलता से, प्रभावी ढंग से और सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके।

 

यह व्य्वस्था इस बात पर जोर देती है कि हर चीज को वहीं रखा जाये जहां से वह चीज सम्बंधित है, और कार्यस्थल को साफ-सुथरा बनाए रखा जाये, ताकि लोगों को बिना समय बर्बाद किये या स्वयं को नुकसान पहुंचाये, अपना काम करना आसान हो। 5एस कार्यस्थल को व्यवस्थित करने की विधि है जो पाँच जापानी शब्दों का उपयोग करती हैः सेरी (छांटना), साइटन (व्यवस्थित करना), सीसो (सफाई करना), सीकेत्सु (मानकीकृत करना), और शित्सुकी (निरंतरता बनाये रखना)।

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री विनीत कुमार सिंह, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, श्री मनोज अग्रवाल-सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-जेसीपी, श्री अमित पेडिहा-एसवीपी प्रोजेक्ट, विनय दुबे, डीजीएम एचआर, जीतेंद्र कुमार जैन-एवीपी ऑपरेशन और श्रीकांत सिंह, सुरक्षा प्रमुख ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

माह के दौरान जेसीपी टीम द्वारा आयोजित और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जमशेदपुर द्वारा समर्थित एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 226 यूनिट खून का कलेक्शन हुआ।
रक्तदान शिविर के अलावा, प्लांट और स्कूल में बच्चों के लिए 5 एस पर केन्द्ति पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और कई अन्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये और विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री मनोज अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण न्युुवोको में केन्द्रीय मूल्य हैं और इनको हासिल करने का कोई शॉर्टकट नहीं है। इस वर्ष का एचएसई माह का विषय ‘‘5एस के लिए कार्यस्थल को शामिल करना और व्यवस्थित करना‘‘था और इसका उद्देश्य कचरे को कम करना और दक्षता को बढ़ाना था, जिससे उत्पादकता, सुरक्षा और कर्मचारी संतुष्टि में वृद्धि करते हुए उत्पादन लागत को कम किया जा सके। स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण के दौरान आयोजित की गईं सभी गतिविधियों में इस पहलू पर ध्यान रखा गया और हम 5एस को आगे भी बनाए रखने का प्रयास करेंगे।”सभा को संबोधित करते हुए, श्री बी ए कुमार, डिप्टी चीफ फैक्ट्रीय इंस्पेक्टर ने भी पूरी कंपनी में 5 एस को लागू करने में न्युुवोको के प्रयासों की सराहना की।

 

।इवनज छनअवबव

छनअवबव टपेजंे ब्वतचण् स्जकण् पे ं समंकपदह उंदनंिबजनतमत ंदक तमजंपसमत व िइनपसकपदह उंजमतपंसे ूपजी ं अपेपवद जव इनपसक ं ेंमितए ेउंतजमत ंदक उवतम ेनेजंपदंइसम ूवतसकण् ज्ीम बवउचंदल ेजंतजमक वचमतंजपवदे पद प्दकपं पद 1999 अपं ंबुनपेपजपवदेय ंदक पज ींे ेपदबम मउमतहमक ंे वदम व िजीम उंरवत चसंलमते पद प्दकपंण् ज्वकंल पज ींे ंद पदेजंससमक बंचंबपजल व िंतवनदक 10ण्92 डज्च्। ूपजी ेपग बमउमदज चसंदजे पद ब्ीींजजपेहंतीए भ्ंतलंदंए श्रींताींदकए त्ंरंेजींद ंदक ॅमेज ठमदहंसय ंदक ं चंद.प्दकपं चतमेमदबम पद जीम तमंकल.उपग बवदबतमजम ;त्डग्द्ध इनेपदमेे ूपजी ंतवनदक 70 चसंदजे ंबतवेे जीम बवनदजतलण् व्नत ंहहतमहंजमे इनेपदमेे पे इंेमक वनज व िज्ञवजचनजसप ूपजी ं बंचंबपजल व ि240 जवददमे चमत ीवनतण् प्द ब्मउमदज ूम ंतम ंउवदहेज वदम व िजीम समंकपदह चसंलमते पद म्ंेजमतदए ब्मदजतंस ंदक छवतजी प्दकपंय ूपजी ीपही चमतवितउंदबमए चतमउपनउ इसमदकमक बमउमदज अंतपंदजेए ूीपबी पदबसनकम क्नतंहनंतकए क्नतंहनंतक डपबतवपिइमतए च्ैब्ए ब्वदबतमजवए ंदक प्दतिंबमउण् ॅम ंसेव वििमत अंसनम ंककमक चतवकनबजे सपाम बवदेजतनबजपवद बीमउपबंसेए ूंसस पिसस ेवसनजपवदे ंदक बवअमत इसवबोण् व्नत त्डग् तंदहमय बवउचतपेपदह ेचमबपंसपेमक चतवकनबजे सपाम ।हपसमए ।तजपेजमए ग्स्पजमए प्देजंडपगए ंदक त्वइनेजमय पे जतनेजमक ंसपाम इल संतहम कमअमसवचमतेए ेउंसस बवदजतंबजवतेए इनपसकमतेए ंतबीपजमबजेए हवअमतदउमदज ंहमदबपमेए ंदक पदकपअपकनंस ीवनेम इनपसकमतेण् ॅम ंतम चतवनक बवदजतपइनजवते जव संदकउंता चतवरमबजे सपाम स्वकीं ॅवतसक व्दमए जीम डमजतवे ख्क्मसीपए श्रंपचनत ंदक डनउइंप,ण् ळनपकमक इल जीम मदकनतपदह चतपदबपचसमे व िेंमिजल वित पजे मउचसवलममे ंदक ेवबपंस तमेचवदेपइपसपजल वित जीम बवउउनदपजलए जीम बवउचंदल पे बींतजपदह दमू तवंके पद चतवअपकपदह ेवसनजपवदे जव उममज जीम बवनदजतलष्े पदतिंेजतनबजनतम दममकेण् ख्ूूूण्दनअवबवण्पद,

Comments are closed.