आज रात से नहीं उड़ेगी जेट एयरवेज की फ्लाइट बैंकों ने मदद करने से किया मना

न्यूज़ डेस्क : जेट एयरवेज पर आखिरकार ताला लग ही गया l सूत्रों के मुताबिक आज रात कंपनी अपनी आखरी उड़ान भरेगी कंपनी के बोर्ड ने बैंकों के कंसोर्सियम से पैसा ना मिलने के कारण फैसला लिया है l  इससे पहले कंपनी के केवल 7 विमान ही परिचालन में थे कंपनी के बोर्ड ने बैंकों से पैसा ना मिलने के कारण यह फैसला लिया है l
सोमवार को कंपनी ने बैंकों से मीटिंग की थी जो कि आज तक चलती रही परंतु उसका कोई फैसला ना होने से जेट एयरवेज ने अपनी सभी उड़ाने बंद करने का फैसला किया है l एसबीआई के अगुवाई वाले करदाताओं के समूह ने बुधवार को 400 करोड़ का फंड जारी करने से इंकार कर दिया है l जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है उसके बाद कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने कर्मचारियों को एक मेल भी भेजा इसमें लिखा था कि बैंक इमरजेंसी फंडिंग पर फैसला नहीं कर सके , इसलिए मंगलवार को किस कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी l
साथी पायलट यूनियनों के एक सदस्य ने कहा कि फण्ड नहीं मिले तो ऑपरेशन नहीं हो सकता है l इसके साथ ही जेट के बीस हजार कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट पैदा हुआ है l जेट की अंतिम फ्लाइट के बाद केबिन क्रु और यात्री दोनों  भावुक दिखे l 

Comments are closed.