- शुभारम्भ शो में उमड़ी भीड़
- आज के ओपनिग शो के मुख्य अतिथि की भूमिका महामंडलेश्वर राज्यमंत्री श्री श्री 1008 कंप्यूटर बाबा और राज्यमंत्री और जाने माने समाजसेवी योगेन्द्र महंत ने निभाई
इंदौर | जादूगर आनंद के जादू से कोई भी अछुता नहीं रह सकता , जादूगर आनंद का जादू देखना सोभाग्य की बात है , इस में मनोरंजन के साथ साथ आम जनता के लिए भी एक सोशल सन्देश होता है |7 साल की उम्र से सी जादूगर बनने का निश्चय करने वाले जादूगर आनंद पुन छटी बार आज से इंदौरवासियों को अपने जादू से हैरतअंगेज करने के लिए रविन्द्र नाट्यग्रह में उपस्तिथ है |
शुभारम्भ शो के साक्षी बने दर्शक शो के अंत में एक दुसरे से जादू की बारिकियों पर चर्चा कर रहा था , हर अविश्वसनीय चीजों को अपने आखों के सामने चुटकियो में होते देख हर कोई हैरान था | दर्शक बिना पलके झपकाये जादू देख रहे थे और जादूगर आनंद का जादू का पिटारा था जो की ख़तम होने का नाम हे नहीं ले रहा था | कभी एक ख़ाली बॉक्स से लगातार लड़कियाँ निकले जा रही थी, तो कभी हवा में अदृश्य कबूतरों को पकड़ा जा रहा था ।
बरमूडा ट्रैंगल में ग़ायब होने वाले हवाई जहाज़ ओर प्लेन वाला परिदर्श आज जादूगर आनंद ने स्टेज पर दिखाया । इस ऐक्ट में लड़की को ग़ायब कर के पुनः स्टेज पर ला कर जादूगर आनंद ने सभी को अचम्भित कर दिया ।
जादू को ओर रोचक बनाने के लिए जादूगर आनंद ने दर्शक दीर्घ से बच्चों को बुलाकर जादू के रोमांच को ओर बड़ा दिया । दर्शको में से एक बच्ची को बुला कर जादूगर आनंद ने उसके गले से तलवार को आर पार कर दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया । तो कभी उस बच्ची को हवा में लटका दिया ।
जादूगर आनंद ने बताया की इस बार अमेरिकन जादूगर हैरी हुड्नी की मौत पर भी एक्ट भी पेश किया जायेगा | जादूगर आनंद शो में ग्राफिक्स और मैजिक का कॉम्बो की मदद से इंसान को परछाई को अलग करने और पुन जीवित करने का हैरतअंगेज कारनामा भी दिखाने वाले है | दर्शक इस बार डेढ़ मीटर के लकड़ी के बॉक्स में लड़की के शरीर से जलते मशाल को आर पार होते हुवे भी देख सकेगे |भरी भरकम हाथी को भी पलक झपकते गायब करने का करिश्मा भी देखने को मिलेगा |कभी लड़की बिना किसी सहारे हवा में जुलती दिखाई दी तो कभी व्यक्ति को दो टुकडो में बाट कर फिर जोड़ दिया |
छोटे बच्चो में रहा खासा उत्साह — जादू के इस शो में बच्चो में गजब का उत्साह था , बच्चो के लिए जादूगर आनंद से कुछ ही देर में जादूगर अंकल बन चुके थे | बच्चो द्वारा पूछे गए मासूम सवालो का जवाब जादूगर आनंद ने बड़े ही सरल शब्दों में दिया | जादुई खेल के दौरान मंच पर पहुचे बच्चो से जादूगर आनद बड़ी आत्मीयता से मिले |मायावी वातावरण से सजा हाल दर्शको की तालियों और बच्चो की अचरजभरी हँसी से बार बार गूंज रहा था |
आज से शाम 7 से आयौजित ओपनिग शो में मुख्य अतिथि की भूमिका महामंडलेश्वर राज्यमंत्री श्री श्री 1008 कंप्यूटर बाबा और राज्यमंत्री और जाने माने समाजसेवी योगेन्द्र महंत ने निभाई | दर्शको के बीच जैसे ही जादूगर आनंद अपने चिरपरिचित जोशीले अंदाज़ के साथ उपस्तिथ हुवे दर्शको ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया |जादूगर आनंद ने नये नये जादू दिखाते हुवे दर्शकों को अपने आगोश में बंधे रखा |
उल्लेखनीय है कि, आज से रविंद्र नाट्य गृह में जादूगर आनंद के सनसनी, रहस्य व रोमांच से भरे जादू के शो का भव्य शुभारम्भ हो चूका है l रोज़ाना दिन में दो बार, दोपहर 4 बजे व शाम 7 बजे इस शो का आयोजन किया जायेगा,जिसक बुकिंग प्रातः 9 बजे से शाम तक रविंद्र नाट्य गृह में ही की जा रही हैं l दर्शकों की मांग का ध्यान रखते हुए रविवार अवकाश के दिन 3 शो आयोजित किए जाएंगे l
जादूगर आनंद के बारे में –
मध्य प्रदेश में मैजिक एकेडमी खलने की चाह रखने वाले आल इंडिया मैजिक फेडरेशन के अध्यक्ष श्री जादूगर आनंद अपने नाम चार वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके है |वो इस बार इंदौर की जनता के लिए नये नये जादू के भंडार ले कर आये है |1978 में हालीवुड में सर्वश्रेष्ठ जादूगर की पदवी से सम्मानित किया जा चूका है |19 वर्ष की उम्र में इंदौर से भोपाल तक दुरी आखों पर पट्टी बांधकर बाइक से मात्र 180 मिनट में तय करने का रिकॉर्ड भी जादूगर आनंद के नाम है | विदेशो में 33000 से भी ज्यादा शो करने वाले वो पहले भारतीय जादूगर है |
Comments are closed.