भारतीय शेयर बाजार में तेजी, बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी

नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50 अंक की बढ़त के साथ 33843 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10452 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.38 फीसद और स्मॉलकैप में 0.65 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है

वैश्विक बाजार में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोस्पी को छोड़ तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 2.56 फीसद बढ़कर 23347 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.41 फीसद की बढ़त के साथ 3382 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.41 फीसद की बढ़त के साथ 30681 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.42 फीसद की कमजोरी के साथ 2476 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 24922 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.64 फीसद की बढ़त के साथ 2713 के स्तर पर और नैस्डैक 0.84 फीसद की बढ़त के साथ 7065 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.19 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.21 फीसद), एफएमसीजी (0.09 फीसद), आईटी (0.02 फीसद), मेटल (0.38 फीसद), फार्मा (0.25 फीसद) और रियल्टी (0.45 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

ओएनजीसी टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 27 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, एशियनपेंट्स, यूपीएल, डॉ रेड्डी, इंडसइंड बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और सनफार्मा के शेयर्स में है।

Comments are closed.