हनीप्रीत की डायरी से आयकर विभाग के हाथ लगी महत्वपूर्ण जानकारी

सिरसा। अदालत के आदेश के बाद आयकर विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन में बरामद दस्तावेजों की जांच का काम दूसरे दिन वीरवार को को भी जारी रखी। सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत की डायरी से आयकर टीम को कुछ खास हाथ लगा है। टीम ने पुलिस द्वारा बरामद हनीप्रीत की डायरी की जांच की और इस डायरी के कई महत्वपूर्ण पेज फोटो स्टेट करवाए गए हैं। डायरी पूरी तरह भरी नहीं है और कई पेजों पर हिसाब-किताब भी है। यह हिसाब-किताब आयकर जांच के लिए महत्वपूर्ण माना गया है।

एसआइटी इंचार्ज कुलदीप बैनीवाल की मौजूदगी में आयकर विभाग की टीम बुधवार शाम से ही लगातार रिकार्ड की जांच में जुटी हुई है। रात को भी रिकार्ड जांचने का अभियान चला और आज दूसरे दिन भी टीम के सदस्य मोबाइल चिप, पैन ड्राइव व हार्ड डिस्क से डाटा ट्रांसफर करते रहे।

दिल्ली से आए एक्सपर्ट

आयकर विभाग की टीम की मदद के लिए दिल्ली से साइबर एक्सपर्ट को सिरसा भेजा गया है। साइबर एक्सपर्ट दोपहर से पहले ही सिरसा पहुंच गया और उसने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से डाटा दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर किए जाने का कार्य जारी रखा। चार सदस्यीय टीम पुलिस द्वारा बरामद एक सामान को बाहर निकालती है उसकी जांच करती है। जब उसे जमा करवा दिया जाता है तब दूसरी डिवाइस मिलती है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.