2022 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल हो सकता है महिला टी20 क्रिकेट आईसीसी ने दिया है आवेदन : रिचर्डसन

दुबई। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में एक बार फिर क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। इस बार यह मौका महिला क्रिकेटरों को मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि 2022 में बर्मिंगम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। इसके लिए उसने आवेदन भी जमा कर दिया है। आईसीसी ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ साझेदारी में यह आवेदन जमा किया। वहीं अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ एक बार 1998 में पुरुष क्रिकेट को शामिल किया गया था। उसके बाद आईसीसी की बेरुखी के कारण इसमें क्रिकेट को जगह नहीं मिली।

आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ‘महिला क्रिकेट को बर्मिंगम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शामिल करना क्रिकेट और महिला सशक्तीकरण की वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। आईसीसी को इसके लिए अपने सदस्य देशों का पूरा समर्थन हासिल है।’
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को जमा किए गए आवेदन में आठ टीमों का टी20 टूर्नमेंट कराने का प्रस्ताव रखा गया है जिसमें टीमों को दो पूल में बांटा जाए और दो स्थानों पर आठ दिन के भीतर 16 मैच कराए जाएं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘बर्मिंगम से बेहतर जगह इसके लॉन्च के लिए नहीं हो सकती। यह शहर क्रिकेट की समृद्ध और विविधता से भरी संस्कृति और विरासत को साझा करता है।’ वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, ‘यह बेहतरीन प्रस्ताव है और इससे दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। मुझे खुशी है कि हमें और मैच खेलने का मौका मिलेगा।’

Comments are closed.