हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म, आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी पेश

चंडीगढ़। देशद्रोह के मामले में फंसी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को आज अंबाला सेंट्रल जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि आज पूरी हो रही है। उन्हें 13 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

बता दें कि 13 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद हनीप्रीत को पंचकूला पंचकूला कोर्ट ने उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश मिलने के बाद अंबाला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया था।

हनीप्रीत के आने से पहले ही तीन डॉक्टरों की टीम को सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था। इनमें दो महिला डॉक्टर शामिल थे। सेंट्रल जेल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को भी सील कर दिया गया। सेंट्रल जेल के भीतर प्रवेश करने पर मीडिया तक पर बैन लगा दिया गया।

News Source: jagran.com

Comments are closed.