लखनऊ । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की बैठक में राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इससे नाराज समाज से जुड़े लोगों ने नाराजगी जताकर हंगामा किया। काफी देर तक बैठक में गहमागहमी रही। सांसद कुछ देर बाद मौके से चले गए। तब जाकर हालात सामान्य हुए। भाजपा ने नरेश के इस बयान की निंदा की और प्रधानमंत्री के नाम को जाति विशेष से जोड़े जाने पर समाजवादी पार्टी से माफी मांगने को कहा है।
Comments are closed.