पौड़ी पहुंचकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

पौड़ी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोकने को लेकर सरकार कई योजनाओं को शुरू कर रही है। कहा कि इसके लिए प्रथम चरण में पचास न्याय पंचायतों में ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके पीछे की मंशा न्याय पंचायत स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देना है। सीएम ने कहा कि पौड़ी में ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग का मुख्यालय स्थापित किया जाएगा। जल्द ही इसके पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

सीएम बनने के बाद पहली बार पौड़ी आगमन पर रामलीला मैदान में जनता से मिलन कार्यक्रम से पूर्व अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री की मुहिम के बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। कहा कि राज्य के सभी महाविद्यालयों में जल्द ही प्राचार्यों की नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा छह-सात माह के भीतर खाली चल रहे प्रोफेसर के पद भी भर दिए जाएंगे। कहा कि पिरुल को लेकर जल्दी ही कार्ययोजना बनाई जाएगी और इससे स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि एनआइटी सुमाड़ी में ही रहेगी। पुलिस विभाग के कार्यों के लिए तीन करोड़ का कोष तैयार करने के साथ ही सैनिक व अद्र्धसैनिकों के वीरगति पर प्राप्त होने पर उनके परिवार को नौकरी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों व आम-जनमानस को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन ङ्क्षसह रावत, विधायक मुकेश कोली, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाधिकारी सुशील कुमार, एसएसपी जगत राम जोशी, सीडीओ विजय कुमार जोगदंडे, एडीएम रामजी शरण शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकेश रावत, महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष सुमनलता ध्यानी, डीएफओ लक्ष्मण ङ्क्षसह रावत, सुषमा रावत, कमला रावत, विकास कुकरेती, जगत किशोर बड़थ्वाल, केशर ङ्क्षसह असवाल आदि शामिल थे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.