फाॅरच्यून खाद्य तेल पैकिंग में रिसाइकल की जाने वाली सामग्री का उपयोग करेगी

अडानी विलमार अपने फाॅरच्यून खाद्य तेल पैकिंग में रिसाइकल की जाने वाली सामग्री का उपयोग कर पर्यावरणीय हानि को घटाएगी l 
2018-19 की पहली तिमाही में 1 लीटरवाले नए पाउच बाजार में आएंगे l

अहमदाबाद:पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी वचनबद्धता को निर्मित लिए देश के सबसे बडे खाद्य तेल विक्रेता अडानी विलमार लिमिटेड ,यह घोषणा की खाद्य तेल की अपनी पैकिंग को पूरी तरह से रिसाइकलेबल बनाने के लिए वित्तवर्ष 2018-19 की पहली तिमाही से कंपनी धीरे धीरे पैकिंग में बदलाव करेगी ।

सबसे तेजी से बढ रही भारतीय फुड एफएमसीजी कंपनी अब इस योजना के अंतर्गत लम्बे समय तक चलने वाले पूरी तरह से नए पीई लेमिनेट साॅल्युशन तैयार करने के लिए अपने समर्पित सप्लायर विशाखा पोली फेब प्राइवेट लिमिटेड (वीपीपीएल) से पोलीथीलिन (पीई) रेसिन के अनोखे फाॅर्मुलेशन से बनी प्लास्टिक फिल्म्स खरीदेगी।

Comments are closed.