प्रधानमंत्री के काफिले की तलाशी लेने पर चुनाव आयोग ने अधिकारी को किया सस्पेंड

न्यूज़ डेस्क :  चुनाव आयोग ने एक अधिकारी को प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की तलाशी लेने की कोशिश में सस्पेंड कर दिया है l इस अधिकारी का नाम मोहम्मद मोहसिन है l मिली जानकरी के अनुसार मोहसिन पीएम के काफिले की तलाशी लेने की कोशिश कर रहे थे परंतु उनको ऐसा नहीं करने दिया गया l

 

पीएमओ  के दखल के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच के लिए एक अधिकारी को उड़ीसा भेजा है l चुनाव आयोग से एसपीजी सुरक्षा के विषय में दिए गए निर्देश के तहत काम नहीं करने पर सस्पेंड करने का निर्णय लिया l मोहसिन ओड़िसा  के आईएस संबलपुर में जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर चुनाव में नियुक्त थे l बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है l इससे पहले चुनाव आयोग ने बुधवार को ही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सामान की तलाशी ली थी l यह तलासी उस वक्त ली गई जब राउरकेला में पटनायक का सभा हुआ था l

Comments are closed.