ग्रेटर नोएडा : दनकौर थाना क्षेत्र के मंडपा गांव में एक घर में सिलेंडर फटने से किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. दनकौर थाना क्षेत्र के मंडपा गांव निवासी सुलेमान (60) के घर में घरेलू गैस सिलेंडर में जुगाड़ करके गैस वेल्डिंग की जा रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आने से सुलेमान और आमिर (15) की मौत हो गई. वहीं फिरोज (28), सुलेमान की पत्नी बेटी और बहू घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.
Related Posts
Comments are closed.