वन-डे क्रिकेट के इन सबसे अहम रिकॉर्डों के बारे में आप कितना जानते हैं…?

इस वक्त वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर है, लेकिन गुरुवार रात तक उनके खिलाड़ियों में वह जज़्बा और जोशोजुनून नज़र नहीं आ रहा था, जो किसी चैम्पियन में होना चाहिए… इसी सीरीज़ के दौरान विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने भी पहले तीन मैच से ही सीरीज़ का नतीजा तय कर दिया, और इसी की बदौलत वन-डे इंटरनेशनल की आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया…

बहरहाल, हालात और ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत कुछ भी हो, टीम इंडिया और कंगारुओं के बीच होने वाले मैचों का रोमांच कतई कम नहीं हुआ है, और क्रिकेटप्रेमियों के बीच इन्हीं की चर्चा होती रहती है, खासतौर से गुरुवार के मैच में भारत की हार के बाद… भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर जनता का भरपूर प्यार और समर्थन पा रहे हैं, हालांकि ढेरों शाबासियों के बीच सोशल मीडिया पर टीम और खिलाड़ियों को ज्ञान देने वालों की भी कमी नहीं है, जो बताते रहते हैं कि किस खिलाड़ी को किन हालात में क्या करना चाहिए…

नसीहत देने वाले ऐसे हिन्दुस्तानी क्रिकेट के लिहाज़ से सर्वज्ञानी होने का दावा करते हैं, लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है, जब ज्ञान देने वाले की जानकारी ही गलत साबित हो जाती है, और उसे ही आंकड़ों का ढंग से अध्ययन करने की सलाह के साथ ट्रोल कर दिया जाता है…

खैर, आज हम भी आप सभी लोगों के वन-डे प्रेम का इम्तिहान लेने आए हैं, और कुछ ऐसे अहम रिकॉर्डों के बारे में सवाल करने जा रहे हैं, जिन्हें कोई भी क्रिकेटप्रेमी भूल ही नहीं सकता… सो आइए और बताइए, इन सवालों के सही जवाब क्या हैं, ताकि आपके क्रिकेटप्रेम और ज्ञान का लोहा हम भी मान लें…

 उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा… इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनियामनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए…
News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.