लादेन को मारने वाला चिनूक हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल

न्यूज़ डेस्क : अमेरिका से खरीदे गए चिनूक हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना में आज शामिल हो गया l  वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि इन हेलीकॉप्टरों के वायुसेना में शामिल होने से और राफेल विमान की जल्दी वायुसेना में शामिल होने के बाद वायुसेना की ताकत बढ़ गई है l आज चंडीगढ़ एयर फोर्स स्टेशन पर एक समारोह में 4 चिनूक हेलीकॉप्टरों को वायुसेना में शामिल किया गया है l

 

अमेरिका से 1.5 अरब डॉलर  में कुल 15 हेलीकॉप्टर खरीदे गए हैं जिनमें से चार विमान की पहली खेप सोमवार को भारत पहुंची l बहुत सी हेलीकाप्टर है जिसका उपयोग दुर्गम और ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर जवानों हथियारों मशीनों तथा अन्य प्रकार की रक्षा सामग्री को ले जाने में किया जाएगा l यह 20000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है l यह वही हेलिकॉप्टर है जिससे ऑपरेशन करके अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुस के मारा था l हेलीकॉप्टर की खासियत है की यह रात में घने कोहरे में और कैसे भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है l सभी प्रकार के परिवहन में यह इस्तेमाल  किया जा सकता है l  आपदा प्रबंधन और आग बुझाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमें एकीकृत डिजिटल पेमेंट सिस्टम है l अमरीका के बोईंग कंपनी ने तैयार किया है और यह 315 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है l भारत के अलावा अन्य देशों के पास भी हेलीकाप्टर है l 

Comments are closed.