स्मार्ट शहर में हुई 500 स्मार्ट बेटियों की BJS स्मार्ट रन

न्यूज़ डेस्क : भारतीय जैन संघठन का स्मार्ट गर्ल स्मार्ट रन आज गांधी हॉल से शुरू होकर जंजीर वाला चौराहा पर सम्पन हुआ। 
इस ऐतिहासिक स्मार्ट रन में शहर के पांच स्कूलों की 500 बेटियों ने हिस्सा लिया। श्री दिलीप दोशी राज्य अध्यक्ष ने बताया की इस स्मार्ट गर्ल का प्रोग्राम हम सभी स्कूलों में अपनी बेटियों को सक्षम ओर आत्मा निर्भर बनाने के लिए पिछले कई सालों से कर रहें है। 
इस प्रोग्राम के डायरेक्टर पीयूष जैन, कमलेश जैन ने बताया कि ये एक रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम है जो देश के हर हिस्से में हमारे द्वारा तैयार किये गए ट्रेनर के माध्यम से उन्हें दो दिन की वर्कशॉप में दिया जाता है। 
इस मैराथन को प्रसिद्ध क्रिकेटर संजय जी जगदाले ने हरि झंडी दिखाकर शुरुआत करवाई ओर समापन में ट्रैफिक डी एस पी श्री महेंद्र जैन द्वारा सभी 500 बेटियों को ट्रैफिक नियमों की शपथ दिलवाई। सभी बेटियों का उत्साह और जोश जो इस वर्कशॉप के बाद एक नए आयाम पर था और अपने जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए एक नया विश्वास था।  
इस स्मार्ट रन में इंदौर के पांच विद्यालयो की बेटियां सन्मति हायर सेकेंडरी  स्कूल ,वैष्णव कन्या विद्यालय , प्रगति हायर सेकेंडरी स्कूल, सराफ विद्या निकेतन ओर गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम स्कूल की बेटियों ने भाग लिया।
आने वाले समय मे भी हम इसी तरह की वर्कशॉप अपनी बेटियों के लिए करते रहेंगे।
 *स्मार्ट शहर में हुई 500 स्मार्ट बेटियों की BJS स्मार्ट रन*
 
 
 
 

Comments are closed.