भारत को जीत के लिए मिला 199 रनों का लक्ष्य

– धोनी ने 5 कैच लपके, हार्दिक ने लिए 4 विकेट
– रॉय ने बनाई हॉफ सेंचुरी

ब्रिस्वेन  । तीसरे और अंतिम टी20 निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की है. इंग्लैंड के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर व जेसन रॉय ने आक्रमक रुख अपनाते हुए अपनी टीम को 7.4 ओवर में ही 94 रन की आक्रमक शुरूआत दी.

हालाँकि, जोस बटलर के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम को 140 रन तक पहुंचने में चार बड़े झटके लग गये, लेकिन अंत में जॉनी बेरिस्टों ने कुछ शानदार शॉट्स खेले और अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए जहां सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 67 रन की पारी जोस बटलर ने खेली। वही टीम के लिए जोस बटलर ने 21 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली।

इस मैच में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 5 कैच लपकने के अलावा एक रन आउट किया। हार्दिक पांड्‍या ने 4 और सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट झटके।

Comments are closed.