भारत में अगले साल अक्टूबर में पहली बार होंगे एनबीए मैच

मुंबई। अमेरिका की लोकप्रिय पेशेवर बास्केटबॉल लीग (एनबीए) के मैच पहली बार भारत में होने जा रहे हैं। ये मैच अगले साल अक्टूबर में भारत में होंगे। यह उत्तरी अमेरिका की कोई पहली खेल लीग होगी जिसके मैच भारत में खेले जाएंगे। नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (एनबीए) ने घोषणा की कि इंडियाना पेसर्स और सेक्रामेंटो किंग्स अगले साल 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में सत्र से पूर्व के यह दो मैच खेलेंगे। एनबीए के उप प्रमुख मार्क टाटुम और एनबीए इंडिया के प्रबंध निदेशक यानिक कोलाको ने यह घोषणा की है। ये मैच वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में खेले जाएंगे।

एनबीए कमिश्नर एडम सिल्वर ने कहा, ‘हमारा पहला एनबीए इंडिया गेम्स देश में बास्केटबॉल प्रशंसकों को आकर्षित करेगा और इससे देश में इस खेल को लेकर एक नई तरह की संस्कृति विकसित होगी। हम किंग्स और पेसर्स का इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।’ इन दो मुकाबलों के अलावा लीग और इसके भागीदार इस दौरान प्रशंसकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए कुछ कार्यक्रमों का भी आयोजन करेंगे। इन मैचों का टीवी प्रसारण भी किया जाएगा।

Comments are closed.