बेंगलुरू भारत में ‘मोस्ट वेल-रीड सिटीज‘ की सूची में शीर्ष पर पहुंचा

बेंगलुरू भारत में ‘मोस्ट वेल-रीड सिटीज‘ की सूची में शीर्ष पर पहुंचा l एक्ज़ाम प्रिपरेशन बुक्स सभी शहरों में सबसे लोकप्रिय जोनर के तौर पर उभरा

 बेंगलुरू भारत में मोस्ट वेल-रीड सिटीज की सूची में शीर्ष पर रहा; इसके बाद मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद क्रमशः दूसरे, तीसरे, चैथे और पांचवे स्थान पर रहेऽ ऐसा लगता है कि भारतीय लोक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि एम. लक्ष्मीकांत की इंडियन पाॅलिटी (पांचवा संस्करण) शीर्षबुक के तौर पर उभरकर सामने आया अमीश अमेज़न  पर बेस्टसेलिंग लेखक रहे और उनकी किताब ‘सीता- वारियर आॅफ मिथिला‘ 2017 में सबसे अधिक बिकने वाली फिक्शन किताब रही l 

एक्ज़ाम प्रिपरेशन बुक्स सभी शहरों में सबसे लोकप्रिय जोनर के रूप में सामने आईं, इसके बाद भारतीय साहित्य और फिक्शन का स्थान रहा ‘रिच डैड, पुअर डैड‘ का भाषायी अनुवाद हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, बंगाली और गुजराती सहित विभिन्न प्रादेशिक भाषाओं में बेस्टसेलर्स में शीर्ष पर रहा ,रीडर्स पोल के आंकड़ों में करण जौहर की एन अनसूटेबल ब्वाॅय सबसे लोकप्रिय बायोग्राफी और रघुराम जी. राजन की आइ डू व्हाट आइ डू बिजनेस श्रेणी में सबसे चर्चित किताब रही l 

बेंगलुरू, जनवरी 2018: नाम्मा बेंगलुरू ने भारत में मोस्ट वेल-रीड सिटी की सूची में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है। पिछले साल यह शहर इस सूची में तीसरे पायदान पर था। वर्ष 2017 के लिए ।अमेज़न  की वार्षिक रीडिंग ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार इस शहर में वाकई में किताबों के शौकीनों की संख्या काफी अधिक है। इसके बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर मुंबई रहा, जबकि पिछले साल के विजेता दिल्ली को इसमें तीसरा स्थान मिला। 

नूर पटेल, डायरेक्टर कैटैगरी मैनेजमेंट, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘हमें इस साल की रीडिंग ट्रेंड्स रिपोर्ट को लाकर बहुत खुशी हो रही है और हम यह देखकर रोमांचित हैं कि भारतीय लेखक लगातार पांचवे साल सबसे अधिक पढ़े जाने वाले लेखकों में शामिल हैं। हम अपने ग्राहकों को पढ़ने के उनके शौक को पूरा करने में मदद करने के लिए वाकई में प्रतिबद्ध हैं। उन्हें विभिन्न भाषाओं, जोनर्स एवं लेखकों में अनूठे विकल्पों के साथ किताबों के व्यापक संग्रह की पेशकश कर रहे हैं।‘‘ 

चि

Comments are closed.