न्यूज़ डेस्क : अमेरिका की दिग्गज फ्लैगशिप मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Harley-Davidson भारत में अपना प्रोडक्शन और सेल्स ऑपरेशन बंद कर रही है। कंपनी ने ‘The Rewire’ के तहत इसकी घोषणा की है। दरअसल कंपनी की तरफ से पिछले कुछ समय से इसके संकेत दिए जा रहे थे। न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, कंपनी के रीस्ट्रेक्चर के लिए 75 मिनियन डॉलर की जरूरत है, जिसके चलते कंपनी ने अपना प्रोडक्शन और सेल्स रोक दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्ले ने अपनी कुल बिक्री का केवल 5 फीसदी ही भारत में सेल किया है। ऐसे में हार्ले के दीवानों के लिए यह एक बुरी खबर है। भारत में ऑपरेशन बंद करने को लेकर Harley Davidson की तरफ से आधिकारिक प्रेस रिलीज भी जारी कर दी गई है।
Harley Davidson ने पिछले वित्तवर्ष में भारत में 2,500 से भी कम यूनिट्स की बिक्री की थी। माना जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले का एक बड़ा कारण कोरोना वायरस महामारी भी है, जिसके चलते भारत में इसके ऑपरेशन्स को भारी नुकसान पहुंचा है।
डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से हार्ले-डेविडसन भारत में परिचालन बंद करने वाली अमेरिका की दूसरी वाहन निर्माता है। इससे पहले जनरल मोटर्स ने अपने घरेलू परिचालन को समेट कर 2017 में अपने गुजरात प्लांट को बेच दिया था।
10 साल में भी पैर नहीं टिका पाई Harley-Davidson
इससे पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Harley-Davidson भारतीय बाजार में अपना ऑपरेशन बंद कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में कम बिक्री और भविष्य में भी अपनी बाइक्स के लिए बेहतर मांग को नहीं देखते हुए कंपनी भारत में अपने असेंबली ऑपरेशंस को बंद करने पर विचार कर रही है। बता दें कि हार्ले ने भारत में 10 साल पूरे कर लिए थे।
Harley-Davidson ने पहले भी दिए थे संकेत : पिछले महीने अपने दूसरी तिमाही के परिणामों के साथ एक बयान में, हार्ले- डेविडसन ने कहा, “कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बाहर निकलने की योजना का मूल्यांकन कर रही है, जहां उत्पादन और लाभ भविष्य की रणनीति के अनुरूप निरंतर निवेश का समर्थन नहीं करते हैं।”
Comments are closed.