‘ द आर्ट आॅफ वेडिंग्स‘ का रेडिसन ब्लू इंदौर पर समापन हुआ।

भारी जन समर्थन के साथ इंदौर में रेडिसन ब्लू द्वारा आयोजित ‘‘द आर्ट आॅफ वेडिंग्स‘‘ का समापन

इंदौर : रेडिसन ब्लू द्वारा आयोजित ‘ द आर्ट आॅफ वेडिंग्स‘ का आज रेडिसन ब्लू इंदौर पर समापन हुआ। यह अभियान दो दिवसीय भव्य एक्सपेरिंएशियल ‘‘वेडिंग फेयर‘‘ के रूप में आरंभ किया गया था जिसमें जनता के लिए प्रवेश खुला ताा निःशुल्क था । इस फेयर में सही मायने में एलगंट, स्टाइलिश तथा साॅफिस्टिकेटेड वेडिंग एक्सपिरियंस प्रदान करने के लिए वैवाहिक सेवा प्रदान करने वाले देश के सर्वोत्कृष्ट नामों का एक ही छत के नीचे प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया था जिसे बहुत सराहा गया।

‘‘द आर्ट आॅफ द वेडिंग्स ‘‘ के दर्शकों को इंडस्ट्री एक्सर्टस द्वारा उपलब्ध कराए गए एक से बढकर एक मास्टर क्लासेस की एक्सक्लुसिव लाइनअप के साथ परिचर्या करने का अवसर मिला ,जिन्होने एकदम परफेक्ट ड्रीम वेडिंग के लिए टिप्स तथा ट्रिक्स बताई। इस फेयर में पायल सिंघल ने रेडिसन ब्लू के लिए खास तौर पर डिजाइन एक्सक्लुसिव लाइन -‘ द ऐशर कलेक्शन‘ प्रस्तुत किया तथा दुल्हन के परफेक्ट साजोसामान तैयार करने के लिए जानकारी प्रदान की । रेडिसन ब्लू के ख्यातनाम सेलिब्रिटी शेफ राकेश सेठी ने आने वाले सीजन के लिए उपयुक्त वेडिंग मीनू तैयार करने पर एक टाॅक प्रस्तुत की । इस फेयर में आने वालांे ने साडी पहनने के विभिन्न तरीकों को अलग अलग तरह के फेब्रिक्स की साजसंभाल करने, एक आदर्श वैवाहिक आमंत्रण पत्र चुनने , सभी तरह की त्वचाओं के लिए मेकअप टिप्स , वल्र्ड आॅफ वेडिग केक्स में स्टाइल्स तथा फ्लेवर्स के साथ साथ यह भी सीखा कि किस तरह से एक यादगार विवाह स्थल निर्मित किया जाता है।

Comments are closed.