बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की जिंदगी का वो पहलू जिसे आप देखना पसंद नहीं करेंगे और उसके बगैर उनकी बायोपिक कंम्पलीट नहीं होगी, इसलिए भूल जाएं कि ‘संजू’ की तरह उन पर भी कोई फिल्म आ सकती है। दरअसल बर्लिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान जब अनिल कपूर से पूछा गया कि उन पर भी कोई बायोपिक आ सकती है
तो बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने इससे साफ इंकार कर दिया। बहरहाल अनिल कपूर फिलहाल 3 अगस्त को रिलीज हुई अपनी फिल्म फन्ने खॉं को लेकर चर्चा में हैं। चूंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कोई कमाल दिखाने जैसा काम नहीं किया है, इसलिए लोग अब उनसे आगे की जिंदगी के बारे में पूछ रहे हैं। यह अलग बात है कि फिल्म समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया
और इस बात को लेकर भी लोग उत्साहित देखे गए कि काफी सालों बाद अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय एक साथ काम करते हुए कैसे नजर आ रहे हैं, लेकिन बॉक्सऑफिस में इसका असर कम ही देखने को मिला। अब चूंकि फिल्म को छोड़कर मीडिया उनसे जिंदगी से जुड़े सवालात कर रहा है तो उन्होंने भी एक इवेंट के दौरान अपनी जिंदगी के कुछ पल साझा किए और कहा कि वो नहीं चाहते कि उनकी बायोपिक बने।
यह सब उन्होंने बर्लिन, नाटकॉन 2018 में आयोजित रियल स्टेट सम्मेलन के दौरान बताया। इसी बीच जब अनिल कपूर से उनकी बायोपिक बनाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दर्शक उनकी बायोपिक देखना पंसद नहीं करेंगे क्योंकि वह बहुत बोरिंग होगी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर अपनी लाइफ को अनिल बोरिंग क्यों बता रहे हैं
तो आपको बतला दें कि अनिल ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि आज तक उनकी लाइफ से कोई कंट्रोवर्सी ही नहीं जुड़ी है। इसलिए सादा जीवन उच्च विचार वाली वायोपिक आखिर कौन देखना पसंद करेगा। बहरहाल आपको बतलाते चलें कि फिल्म ‘फन्ने खां’ के बाद इन दिनों अनिल कपूर अगली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Comments are closed.