एयर एशिया ने पेश किया सस्ता ऑफर, 849 रुपए में कीजिए हवाई सफर

नई दिल्ली । देश की प्रमुख विमानन कंपनी एयर एशिया ने यात्रियों के लिए सस्ते हवाई सफर की पेशकश की है। कंपनी ने ऑफर का नाम मेगा सेल रखा है। ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों के लिए 849 रुपये में और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1999 रुपये में टिकट उपलब्ध है। इन ऑफर्स के लिए एक अप्रैल 2018 तक टिकट बुक की जा सकती है। साथ ही एक अक्टूबर, 2018 से 20 मई 2019 तक इसपर सफर किया जा सकता है।

मेगा सेल 849 के ऑफर में कौन कौन से रूट्स हैं शामिल-

कंपनी की ओर से पेश किये गये 849 रुपये के ऑफर में भुवनेश्वर से कोलकता तक की टिकट का किराया 849 रुपये रखा गया है। साथ ही कोच्चि से बेंगलुरू तक का किराया 879 रुपये, गुवाहाटी से इंफाल तक 879 रुपये, इंफाल से गुवाहाटी तक का 879 रुपये का शुरुआती किराया रखा गया है। इस ऑफर के तहत अन्य रूट्स में गुवाहाटी से नई दिल्ली के लिए 1999 रुपये, हैदराबाद से कोच्चि के लिए 1499 रुपये, इंफाल से नई दिल्ली के लिए 2499 रुपये, जयपुर से बेंगलुरू तक 1999 रुपये आदि है।

मेगा सेल 1999 रुपये में कौन कौन से रूट्स शामिल-

एयर एशिया के 1999 रुपये में अंतरराष्ट्रीय गंतव्य शामिल हैं। इस ऑफर में भुवनेश्वर से कुआलालंपुर तक की टिकट की शुरुआती कीमत 1999 रुपये, भुवनेश्वर से कुआलालंपुर से जकार्ता के लिए 3964 रुपये, भुवनेश्वर से कुआलालंपुर से बाली के लिए 4330 रुपये, भुवनेश्वर से कुआलालंपुर से फुकेट तक के लिए 3494 रुपये, कोच्चि से कुआलालंपुर तक के लिए 3999 रुपये, कोलकता से बाली के लिए 8180 रुपये, कोलकता से कुआलालंपुर तक 5399 रुपये आदि रूट्स शामिल हैं।

क्या कहना है कंपनी का- 

कंपनी का कहना है कि ये ऑफर एक तरफा (वन वे) घरेलू उड़ान के लिए 849 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है वहीं, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयर एशिया की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिये टिकट बुक करनी होगी। बयान में यह भी बताया गया है कि कुआलालंपुर, बैंकॉक, फुकेट और मेलबॉर्न तक के सफर के लिए भी ये ऑफर उपलब्ध है। इन पर टिकट 1999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Comments are closed.