AIADMK के बागी 14 नेता बीजेपी में हुए शामिल

नई दिल्ली: शनिवार को बीजेपी के प्रमुख अमित शाह से AIADMK के बागी 14 नेता दिल्ली में मिले और उन्होने बीजेपी मे शामिल होने की घोषणा कर दी l इस के साथ ही पार्टी की मुश्किल और बढ़ती जा रही है l इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के उप मुख्यमंत्री और कन्वेनर बनाये जाने से नाराज 19 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, और सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया था l 

वही पार्टी के पूर्व डिप्टी जनरल सेक्रेटरी टीटीवी दिनाकरण अपने 19 विधायकों के साथ राज्यपाल विद्यासागर राव से मिले और मुख्यमंत्री को दी जाने वाली सुविधा को वापिस लेने की आग्रह किया l वही सरकार की स्थिति दवादोल नज़र आ रही है क्योकि 19 विधायकों के समर्थन वापिस लेने से सरकार अल्पमत मे आ गई है l

 वही विपक्षी पार्टी नेता स्टालिन ने राज्यपाल को पत्र लिख कर मांग की है की सरकार को जल्द सदन मे अपना बहुमत साबित करने को कहा जाए l वही पार्टी अपनी सरकार बचाने मे लगी है l  

 

Comments are closed.