बिहार को 500 करोड की सहायता , नितीश की लंच मे शामिल नहीं हुए मोदी

पटना : बिहार में आये भयावह बाढ़ के इसका हवाई सर्वेक्षण करने शनिवार को मोदी बिहार आये l बाढ़ प्रभावित एरिया का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मोदी ने बिहार को 500 करोड़ का राहत पैकेज देने की घोषणा की l मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी थे l बाढ़ का सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री ने पुर्णिया मे अधिकारियों के साथ मीटिंग कर के हालात का जाएजा लिया साथ ही राहत के कामों का भी जाएजा लिया l

इसके बाद मोदी को नितीश कुमार के साथ लंच मे शामिल होना था परन्तु वो किसी काम के आ जाने के कारण लंच मे शामिल नहीं हुए और वापिस दिल्ली लौट गए l इसपर तंज़ कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की मोदी नितीश से एक-एक बात क बदला लेंगे l साथी ही जब बिहार मे 2008 मे बाढ़ आई थी जब कांग्रस ने 1100 करोड रुपये दिया वही आज बिहार की जनता बाढ़ से बेहाल है और मोदी जी सिर्फ 500 करोड दे कर चले गए l इस पर मुख्यमंत्री जी क्या कहेंगे ?

वही बिहार मे बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार मोदी बिहार आये ठेल बिहार मे बाढ़ से अभी तक लगभग 400 लोगो की मौत हो गई है और लगभग 1.5 करोड लोग प्रभावित हुए है l   

Comments are closed.