बिहार के बाद बीजेपी का मिशन ओड़िसा शुरु, पटनायक को अयोग्य घोषित करने की माँग

नई दिल्ली : बीजेपी के बिहार के राजनैतिक लक्ष्य को हासिल करने के बाद वो अपना रुख उड़ीसा के तरफ कर ली है l अब बीजेपी उड़ीसा में अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षी पूरा करने पर ध्यान देने लगी है l इसकी शुरुवात  आज बीजेपी ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अयोग्य घोषित करने के मांग के साथ शुरु कर दी l

आज बीजेपी की प्रवक्ता संबित पात्रा के नेतृत्व मे ओड़िसा बीजेपी के पधाधिकारी एवं विधायकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग जाकर ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक विधायक के रूप मे पद से हटाकर अयोग्य घोषित करने की मांग की है l प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौपते हुए कहा की 2014 में पटनायक ने चुनाव लडते हुए गलत हलफनामा दायर किया था l ज्ञापन में यह भी कहा गया की पटनायक के द्वारा दी गई जानकारी की उन्हे पार्टी के तरफ से चुनाव लडने के लिए 13,10,625 रुपये RTGS से प्राप्त हुए l परन्तु वह जानकारी गलत है l 

बीजेपी की कहना है की पटनायक को 13,10,625 रुपये नहीं जबकी इससे ज्यादा मिले थे l पटनायक को कुल 16,48,320 रूपए प्राप्त हुए थे जो की दी गई जानकारी से ज्यादा है l और इन रुपयों का भुगतान RTGS से नहीं होते हुए चेकों के द्वारा हुआ था l  पहला रकम 10 लाख और दूसरा रकम  6,48,320 दोनों अलग-अलग चेकों के द्वारा हुआ था l बीजेपी ने कहा की पटनायक ने अपने हलफनामा मे दो गलत जानकारी दी है l पहला रकम को ले कर तो दूसरा भुगतान के जरिया को ले कर l अतः उनको अयोग्य घोषित करना चाहिए l साथ ही पटनायक के द्वारा दिया गया RTGS नंबर उनके ही एक संसद हंसदा का है जो अभी चिट फण्ड घोटाला मे जेल मे है l साथ ही बीजेपी ने इस मामले की जाँच ED से कराने की भी माँग की है l 

 

Comments are closed.