अब दुनियां भी देखेगी जिले के दिव्यांगों का उत्साही मतदान

बैतूल। जिले की उपलब्धियों में एक और उपलब्धी जुडऩे वाली है। विधान सभा चुनाव में मतदान में जिस तरह से इस बार दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया उसे पूरी दुनियां देख पाएगी। यह सब संभव हो पाएगा यूनाईटेड नेशन के कंस्लटेंट मनोज पाण्डे की वजह से उनके द्वारा बैतूल सहित दो अन्य जिलों में दिव्यांग मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह पूर्वक की गई भागीदारी को लेकर डाक्यूमेंट्री बनाई जा रही है।

यह पहला मौका था जब बैतूल जिले में भी हजारों मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रुपी आहुति डाली। दिव्यांगों के समानता के अधिकार एवं सुविधाओं को लेकर बनाई गई डाक्यूमेंट्री पूरी दुनियां देख पाएगी। इस डाक्यूमेंट्री में जबलपुर एवं होशंगाबाद की भी क्लीपिंग्स शामिल की जाएगी। यूनाईटेड नेशन में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे मनोज पांडे इस फिल्म का निर्माण कर रहे है। मनोज पांडे ने चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म देश में दिव्यांगों को सामान्यजनों की तरह ही दिए जा रहे अधिकारों की पक्षधर होगी। जिस तरह देश में एक सामान्य व्यक्ति को मूल अधिकार प्राप्त है उसी तरह दिव्यांगजन भी उन अधिकारों के बराबरी के हकदार है।

Comments are closed.