मुंबई: अमेरिका के नये फेडरल रिजर्व प्रमुख के नाम की घोषणा के बाद बाजार में आयी नयी ऊर्जा से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज रेकॉर्ड स्तर पर खुले. सेंसेक्स 33,693 की नयी ऊंचाई पर जबकि निफ्टी 10,462 के नये रेकार्ड स्तर पर खुला है.
तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स आज सुबह 119.36 अंकों के उछाल के साथ 33,693 अंक पर खुला, जबकि 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी में कल के मुकाबले 37.90 अंक चढ़कर अभी तक के रेकार्ड उच्चतम स्तर 10,461.70 पर खुला.
कल सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 33,657.57 और 10,453 अंकों पर बंद हुए थे.
Comments are closed.