अमरावती: पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए किदांबी श्रीकांत को नामांकित करने के बाद उनके घरेलू राज्य आंध्र प्रदेश की सरकार ने इस बैडमिंटन खिलाड़ी को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद आंध्र प्रदेश के सूचना मंत्री के श्रीनिवासुलु ने संवाददाताओं को इस पुरस्कार की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गुंटूर जिले के रहने वाले श्रीकांत को डिप्टी कलेक्टर के दर्जे की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत एक कैलेंडर वर्ष में चार सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने थे.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.