कतर क्लासिक के दूसरे दौर में हारे भारतीय स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल

दोहा: भारत के शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल को पीएसए विश्व टूर प्रतियोगिता कतर क्लासिक के दूसरे दौर में पेरू के पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन डिएगो एलियास के खिलाफ 8-11, 6-11, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा. घोषाल इससे पहले दो बार पेरू के इस खिलाड़ी को हरा चुके हैं. इसमें से पिछली जीत घोषाल ने एक साल से भी पहले दर्ज की थी.

पेरू के एलियास हालांकि अब दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी हैं और उन्हें घोषाल को हराने में बिलकुल भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने क्वालिफाइंग राउंड के जरिये मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.