-इंग्लैंड दौरे के लिए पूर्व चीफ सिलेक्टर ने चुनी ऐसी भारतीय टेस्ट टीम
नईदिल्ली, टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज 20 जून से इंग्लैंड से होनी है, लेकिन अभी तक टेस्ट टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया जा सका है. रोहित और विराट के अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की वजह से बीसीसीआई और चीफ सिलेक्टर पर भी टीम चुनने को लेकर काफी दबाव बढ़ गया है. हर कोई टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान पर अपनी राय रख रहा है. कोई शुभमन गिल को तो कोई जसप्रीत बुमराह को नए टेस्ट कप्तान के रूप में देख रहा है.
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी इस मामले पर खुलकर बात की है और उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने का समर्थन किया है जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान बनाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी कराने की बात कही है.
पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अच्छे लीडर हैं और वो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के हकदार भी हैं. बता दें कि बुमराह ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, एक इंग्लैंड (2022) में और दो ऑस्ट्रेलिया में पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में. उन तीनों में से बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट मैच जीता था.
प्रसाद ने कहा, मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को एक लीडर के रूप में साबित कर दिया है. जहां तक मेरे उप-कप्तान का सवाल है, मैं चाहूंगा कि शुभमन गिल बुमराह के डिप्टी के रूप में कुछ अनुभव हासिल करें. अगर आपको बुमराह की फिटनेस से कोई समस्या है तो फिर मेरी पसंद केएल राहुल हैं.
एमएसके प्रसाद ने यह भी सुझाव दिया कि केएल राहुल को विराट कोहली की जगह लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, जहां तक मेरा आकलन है, नितीश रेड्डी की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैंड में अधिक प्रभावी होगी. अगर हम 16 खिलाड़ी ले रहे हैं, तो मैं बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को चाहूंगा और मेरी पसंद अर्शदीप सिंह है. मैं चाहूंगा कि केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें और मेरा रिजर्व ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन होगा.
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन
बता दें कि भारत ने ए टीम के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है, जो इंग्लैंड में दो टूर मैच और एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी. बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
००
Prev Post
Comments are closed.