UP में ISI का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त! मसालों की आड़ में जासूसी कर रहा था शहजाद, मुरादाबाद से दबोचा गया” दुश्मन हमारे बीच ही बैठे हैं
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19 मई । ISI के इशारे पर भारत में जासूसी कर रहा था शहजाद, यूपी ATS ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार!
भारत-पाकिस्तान सीमा पर लंबे समय से तस्करी की आड़ में देश के खिलाफ जासूसी कर रहा एक बड़ा गद्दार आखिरकार यूपी ATS के हत्थे चढ़ ही गया। मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया शहजाद नाम का शख्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था। कई सालों से वह कॉस्मेटिक्स, कपड़े और मसाले जैसी चीज़ों की अवैध तस्करी करता आ रहा था, लेकिन इसके पीछे उसकी असली मंशा देश से गद्दारी करना थी।
विश्वसनीय सूत्रों से यूपी ATS को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति भारत-पाक सीमा पर तस्करी के साथ-साथ ISI के लिए जासूसी कर रहा है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि शहजाद नामक ये शख्स रामपुर के टांडा इलाके का रहने वाला है और वर्षों से पाकिस्तान से बार-बार संपर्क में था।
शहजाद न सिर्फ तस्करी करता था, बल्कि भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां ISI को लीक करता था। इस गद्दार ने ISI के एजेंट्स के साथ मिलकर भारतीय SIM कार्ड्स भी पाकिस्तान भेजे, ताकि भारत में मौजूद ISI एजेंट्स को संपर्क बनाए रखने में आसानी हो।
ATS की जांच में सामने आया है कि शहजाद ISI के कहने पर भारत में मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे भेजता था। इतना ही नहीं, वो कई लोगों को तस्करी की आड़ में पाकिस्तान भेज चुका है, जहां उन्हें ISI के लिए काम पर लगाया गया।
ATS लखनऊ थाने में शहजाद के खिलाफ BNS की धाराएं 148 और 152 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा चुका है और अब पूछताछ के जरिए पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है।
ATS को शक – शहजाद की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं कई और ISI मॉड्यूल्स के राज
ATS का मानना है कि शहजाद की गिरफ्तारी एक बड़े जासूसी रैकेट की शुरुआत भर है। पूछताछ के बाद हो सकता है कई और गद्दारों के नाम सामने आएं जो भारत में रहकर ISI के लिए काम कर रहे कितने शहजाद देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं? देशवासियों, सतर्क रहिए – और ऐसे गद्दारों के खिलाफ एकजुट हो जाइए!
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.