बिहार में 10 मिनट तक सायरन बजेगा और टोटल ब्लैकआउट के चलते बंद रहेगी बिजली, छह शहरों में होगा मॉकड्रिल
पटना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में युद्ध की स्थिति को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल के लिए देश के शहरों की सूची जारी कर दी है। इसमें बिहार के छह हैं।
छह शहरों में होगी मॉक ड्रिल
युद्ध की तैयारी को लेकर मंगलवार को पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने समाहरणालय में मीडिया को संबोधित किया। गृह मंत्रालय के अनुसार बिहार के पूर्णिया, बेगूसराय, बरौनी और पटना में बुधवार को मॉक ड्रिल कराई जाएगी।
पटना के 80 स्थानों पर गूंजेगी आवाज
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर पटना शहर में 80 स्थानों पर बुधवार शाम सायरन बजाया जाएगा। शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक 80 जगहों पर सायरन बजेगा। इस दौरान पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा।
परिस्थिति बने, तो पहले से रहें तैयार
मॉक ड्रिल के दौरान बिजली काट दी जाएगी। घरों की लाइट भी बंद रहेगी। डीएम और एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हमेंं युद्ध को लेकर तैयारी कर लेनी है। अगर परिस्थिति बनी तो हम कैसे रहेंगे, ये पता करना है।
पुलिस वाहन से भी बजेगा सायरन
जिलाधिकारी ने बताया कि चार स्थानों पर स्थायी और अन्य जगह पुलिस के वाहन से सायरन बजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सायरन बजाने के लिए फायर ब्रिगेड की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा। शहर में कहीं बिजली नहीं रहेगी।
लाइट जलानी है, तो पर्दे लगा लें
जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने अपील की कि अगर किसी सूरत में लोगों को घर में लाइट जलानी है, तो पर्दे लगाए रहें, ताकि बाहर रोशनी नहीं जाए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। बस सभी से सहयोग की अपेक्षा है।
Comments are closed.