न्यूयॉर्क: मेट गाला 2025 में इस बार भारतीय संस्कृति की झलक बेहद खास रही, और इसका प्रमुख कारण रहे दिलजीत दोसांझ। मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत ने इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में पहली बार हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने न केवल अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा बल्कि पंजाबी विरासत और शाही अंदाज़ का ऐसा मेल प्रस्तुत किया, जिसने फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिलजीत का महाराजा लुक
दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में पारंपरिक भारतीय अंदाज़ को आधुनिकता के साथ पेश करते हुए एक महाराजा-प्रेरित पोशाक पहनकर प्रवेश किया। उनका पहनावा शाही कढ़ाई से सजी एक आइवरी रंग की शेरवानी थी, जिसे भारतीय डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने विशेष रूप से डिज़ाइन किया था। सिर पर सजी रेशमी साफा, हाथ में सोने की कढ़ाई वाला दुपट्टा और राजसी जूतियाँ उनके लुक को संपूर्ण बना रही थीं।
उनका यह रूप न केवल भारतीय परंपरा का प्रतीक था, बल्कि यह पश्चिमी फैशन मंच पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को गर्व से प्रस्तुत करने का प्रयास भी था।
मेट गाला 2025 की थीम और दिलजीत का चयन
मेट गाला 2025 की थीम थी “Superfine: Tailoring Black Style”, जो अश्वेत पुरुषों की फैशन परंपरा और सिलाई की विरासत पर आधारित थी। दिलजीत ने इस वैश्विक थीम को अपने अंदाज़ में अपनाते हुए भारतीयता के साथ मेल कराया और इसे एक सांस्कृतिक संवाद का रूप दे दिया। उनका यह लुक साबित करता है कि भारतीय पोशाकें भी समकालीन ग्लोबल फैशन में अपनी जगह बना सकती हैं।
भारत की अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान
दिलजीत दोसांझ की उपस्थिति मेट गाला में न केवल एक अभिनेता या गायक की नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में थी। वे पंजाबी संगीत, संस्कृति और पहनावे के विश्वदूत बनकर सामने आए। उनके इस कदम से भारतीय युवाओं को यह संदेश मिला कि वे अपनी पहचान को खोए बिना भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत हो सकते हैं।
फैशन आलोचकों और फैंस की प्रतिक्रिया
मेट गाला 2025 में दिलजीत की एंट्री ने फैशन आलोचकों से लेकर प्रशंसकों तक सभी को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर उनके लुक की जमकर तारीफ हो रही है। कई अंतरराष्ट्रीय फैशन प्लेटफॉर्म्स ने दिलजीत को इस वर्ष के “बेस्ट ड्रेस्ड मेल सेलेब्रिटीज़” में स्थान दिया।
Comments are closed.