कुलदीप गुप्ता को मिली एशियन यूथ गेम्स में बड़ी जिम्मेदारी, बहरीन में करेंगे AKF का प्रतिनिधित्व

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
दिल्ली 3 मई 2025:
जम्मू-कश्मीर के खेल जगत के लिए यह गर्व का क्षण है — जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव और एशियन कबड्डी फेडरेशन (AKF) के टेक्निकल डायरेक्टर श्री कुलदीप कुमार गुप्ता को एशिया के सबसे प्रतिष्ठित युवा खेल आयोजन तीसरे एशियन यूथ गेम्स (AYG) 2025 में बड़ी भूमिका सौंपी गई है। यह आयोजन 13 मई से 17 मई तक बहरीन में आयोजित होगा।

एशियन कबड्डी फेडरेशन की ओर से श्री गुप्ता को टेक्निकल डेलीगेट मीटिंग में संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी गई है, जो कि बहरीन में आगामी यूथ गेम्स के लिए निर्णायक साबित होगी।

श्री गुप्ता का कबड्डी में अनुभव और योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने 2023 के 19वें एशियन गेम्स (हांगझू, चीन), 2010 के 16वें एशियन गेम्स (ग्वांगझू, चीन) और 2002 के 14वें एशियन गेम्स (बुसान, कोरिया) में भी टेक्निकल डायरेक्टर की अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे कई राष्ट्रीय खेलों में भी टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

बहरीन में होने जा रहे इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में श्री गुप्ता की मौजूदगी कबड्डी खेल के तकनीकी प्रबंधन, निष्पक्ष संचालन और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार मूल्यांकन सुनिश्चित करेगी। माना जा रहा है कि उनकी नेतृत्व क्षमता इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

जम्मू-कश्मीर और भारत के लिए यह सम्मान की बात है कि एक अनुभवी और समर्पित खेल प्रशासक को एशियाई मंच पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यह न केवल भारतीय कबड्डी की विश्वसनीयता को मजबूत करता है, बल्कि आगामी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है।

कुलदीप गुप्ता की इस नियुक्ति पर पूरे देशभर के खेल प्रेमियों और कबड्डी समुदाय ने उन्हें बधाई दी है। अब सबकी निगाहें बहरीन पर हैं, जहां एशिया के युवा खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे — और पर्दे के पीछे तकनीकी संचालन की कमान होगी भारत के लाल कुलदीप गुप्ता के हाथों में।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.