अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी केजरीवाल पर बनी फिल्म, ट्रेलर हुआ जारी

नई दिल्ली । दिल्ली में सत्तासीन आदमी आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। नौकरशाही छोड़ सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाने के बाद राजनीति में दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल पर बनी बायोग्राफिकल फिल्म 17 नवंबर को रिलीज करेेगी।

बताया जा रहा है कि फिल्म को भारत समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया जाएगा। 95 मिनट की इस फिल्म को 22 देशों के थियेटरों पर एक साथ रिलीज होगी।

जानकारी के मुताबिक, खुशबू रांका और वीना शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक राजनीतिक थ्रिलर है और इसमें बताया गया है कि कैसे कॉमन मैन सा दिखने वाले अरविंद केजरीवाल एक सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता और फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनते हैं और वह भी दो-दो बार।

यहां पर बता दें कि सेंसर बोर्ड के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने फिल्म की रिलीज को अनुमति देने से यह कहते हुए स्थगित कर दिया था कि इसके लिए पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राजनेताओं से अनुमति मांगी जाए। हालांकि, यह विवाद ज्यादा समय नहीं चला और सेंसर बोर्ड का प्रमुख बदलते ही इस फिल्म को रिलीज की अनुमति मिल गई।

News Source: jagran.com

Comments are closed.