नई दिल्ली । दिवाली त्योहार की रात इस बार भी दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई। इससे जहां एक ओर प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है, वहीं दिल्ली दमकल विभाग के पास दिवाली त्योहार के दौरान आग संबंधी घटनाओं को लेकर 200 से अधिक फोन आए।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दिवाली यानी 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक 139 फोन आए। वहीं, रात 9 बजे से 11 बजे तक हमारे पास 62 फोन आए।
बड़ी आग की घटनाओं में पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में कपड़े के एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी के मुताबिक, फोन कॉल का आखिरी आंकड़ा अभी आना बाकी है।
वहीं, कहा जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल फोन कॉल की संख्या में कमी आई है। इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों की बिक्री पर लगाए गए बैन को माना जा रहा है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.