जियोफोन के ग्राहकों के लिए खास खबर : नई शर्त तय की गई, रिफंड को लेकर कहा यह

नई दिल्ली: जियोफोन के ग्राहक अब इस फीचर फोन को पहले ही साल में लौटाकर आंशिक रिफंड हासिल कर सकेंगे. रिलायंस जियो ने जियोफोन के रिफंड के लिए नयी शर्त तय की हैं.

जियो के एक चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी और बताया कि अगर कोई ग्राहक विभिन्न प्लान के तहत एक साल में कुल मिलाकर 1500 रुपये का रिचार्ज करवा लेता है तो वह पहले साल में ही जियाफोन लौटाकर 500 रुपये का रिफंड हासिल कर सकता है.

उन्होंने कहा कि दूसरे साल में फोन लौटाने पर ग्राहक को 1000 रुपये व तीसरे साल में पूरे 1500 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. बता दें कि कंपनी ​यह 4जी फीचर फोन 1500 रुपये की जमानती राशि पर बेच रही है.

कंपनी का कहना है कि तीन साल बाद जियोफोन लौटाने पर उक्त राशि​ रिफंड कर दी जाएगी. कंपनी ने नयी शर्त व बदलाव के बारे में भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.